बिजली के खंभे पर चढ़े युवक से मारपीट, घटना का वीडियो वायरल

राजसमंद के भीम थाना क्षेत्र में सोमवार देर शाम एक युवक विद्युत पोल पर चढ़ गया। इसके बाद युवक को पोल से नीचे उतारने के दौरान उससे मारपीट की गई। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस पूरे मामले का एक वीडियो भी सामने आया है।
जानकारी के अनुसार युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया जा रहा है। जो बिजली के पोल पर चढ़ गया। इसके बाद बिजली की लाइन को बंद किया गया। स्थानीय लोग उसे जैसे-तैसे नीचे उतारने का प्रयास में जुटे। इस दौरान कुछ अन्य युवक भी पोल पर चढ़ गए और बहला फुसलाकर नीचे उतारने के बजाय बिजली के खंभे पर ही उससे मारपीट करने लग गए। जिसका नीचे खड़े लोगों ने वीडियो बना लिया। भीम थाने के ठीक सामने का है पूरा मामला यह पूरा घटनाक्रम भीम थाने के ठीक सामने बने पोल का है। इस दौरान मौके पर पुलिस के जवान भी मौजूद थे। वीडियो में साफ साफ दिख रहा था कि युवक किसी भी समय नीचे गिर सकता था। युवक के नीचे उतरने के बाद कुछ जागरूक युवक उसे लेकर अस्पताल लेकर पहुंचे और उसका प्राथमिक उपचार करवाया गया। घटना का वीडियो अब वायरल होने के बाद लोग इस घटना की निंदा कर रहे हैं। मारपीट करने वाले युवक कौन थे और किस कारण से मारपीट कर रहे थे। इसे लेकर अब पुलिस जांच में जुटी है।






