दिव्यांग प्रमाणीकरण शिविर का हुआ आयोजन 296 दिव्यांगों के बने दिव्यांग प्रमाण पत्र

सिरोही (रमेश सुथार) जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार दिव्यांग प्रमाणीकरण शिविर में जिला प्रशासन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, पंचायत राज विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं सूचना प्रौद्योगिक विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शिविर का आयोजन पंचायत समिति पिण्डवाड़ा के परिसर में हुआ। शिविर नोडल अधिकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक राजेन्द्र कुमार पुरोहित ने बताया कि शिविर में लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया जिनमें 304 लोगों का पंजीयन किया गया जिस मे से 296 दिव्यागंजन के प्रमाण पत्र जारी किए।
सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया कि शिविर में 296 दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किये जिसमें लोकोमोटर के 223,नेत्र रोग के 45,मनोरोग के 22,नाक कान व गला के 6 दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किये। साथ ही 8 लोगों को उच्च चिकित्सा संस्थान पर रेफर किये एवं 51 लोगों का दिव्यांग उपकरण चिन्हीकरण किया गया। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकीय टीम में नैत्ररोग विशेषज्ञ डॉ. हनुमन्त सिंह राणावत, ऑर्थाैपेडिक डॉ. प्रकाश चौधरी एवं नाक व कान विशेषज्ञ डॉ. बलदेव सिंह, मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. देवेंद्र बसेरा ने अपनी सेवा दी। शिविर में महावीर सिंह ने दिव्यांगजनो के लिए राजस्थान राडवेज बस कार्ड 15 बनाए |
सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि अगले कैम्प 28 फरवरी को पंचायत समिति रेवदर, 4 मार्च को पंचायत समिति आबूरोड तथा 11 मार्च को पंचायत समिति शिवगंज में सवेरे 11 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किये जाएँगे ।शिविर में दिव्यांगजनों को अपना आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, पासपोर्ट आकार का फोटो एवं ऑफलाइन दिव्यांग प्रमाण-पत्र यदि पूर्व में जारी किया है तो साथ लेकर आना होगा।






