तिजारा में विरोध प्रदर्शन जारी: व्यापार महासंघ ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
खैरथल-तिजारा (मुकेश कुमार)
तिजारा में बार एसोसिएशन का विरोध प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी रहा। आज व्यापार महासंघ तिजारा ने उपखंड अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें तिजारा शहर में जिला मुख्यालय समेत सभी जिला स्तरीय कार्यालय खुलवाने की मांग की गई है।
व्यापार महासंघ के अध्यक्ष गुलशन गुप्ता ने बताया कि तिजारा को जिला घोषित किया गया है, लेकिन अभी तक तिजारा शहर में कोई भी कार्यालय नहीं खोला गया है। उन्होंने कहा कि तिजारा शहर ने भारतीय जनता पार्टी के सांसद को सबसे अधिक वोट दिए थे और भारतीय जनता पार्टी के विधायक को चुना था, लेकिन फिर भी तिजारा शहर को जिला स्तरीय कार्यालयों से वंचित रखा गया है।
व्यापार महासंघ ने मांग की है कि तिजारा शहर में खैरथल तिजारा जिले का जिला मुख्यालय समेत सभी जिला स्तरीय कार्यालय खुलवाए जाएं। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर तिजारा शहर को जिला स्तरीय कार्यालयों से वंचित रखा गया, तो व्यापार महासंघ सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन करेगा।
ज्ञापन के समय व्यापार महासंघ के कई सदस्य उपस्थित थे, जिनमें रामचंद्र सैनी, विनोद सिंधी, अरुण सोनी, धीरज चौहान, सचिन जैन, महावीर प्रसाद और सैकड़ों व्यापारी शामिल थे।