5 तोला सोना आधा किलो चांदी 50 हजार नगदी चोरी पड़ोसी को चाबी देकर शादी में गया था परिवार

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत भैरु थाना मौहल्ला निवासी शीला देवी ने बताया कि हम लोग बीती रात को शादी में चले गये थे उनके घर की चाबी पड़ोसी दुकानदार राजकुमार गुप्ता को देकर गए थे अगले दिन देर रात दिनांक 19 फरवरी को शादी मे से आए तो राजकुमार गुप्ता जी से चाबी मांगी तो उनहोने कहा कि चाबी गुम हो गई मिल नहीं रही ।
इसके बाद वह अपनी बहू के घर दिल्ली दरवाजा जाकर सो गई 20 फरवरी को सुबह पडोसी का फोन आया की आपके घर का समान बिखरा हुआ है तब मे वहा से आई ओर देखा उसके घर मे चोरी हो गई है। घर में समान चेक किया तो पता लगा कि अज्ञात चोर करीब 5 तोला सोना आधा किलो चांदी व पचास हजार के करीब नगदी चोरी कर ले गए सारा गहना दो बहुओं का था जो चोरी हो गया जिससे परिवार में शोक छाया हुआ है
घर की चाबी राजकुमार गुप्ता को देकर गए थे उन्होंने चाबी किसको दी ये पता नहीं लग सका है उन्होंने कहा कि चाबी गुम हो गई लेकिन घर में ताला टूटा भी नहीं मिला चोर तालों को भी ले गए ।






