रैपिड एक्शन फोर्स ओर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

तखतगढ़ (बरकत खां)
तखतगढ़ थाना क्षेत्र में आगामी त्यौहारों को दुष्टिगत, सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने तथा कस्बे में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स ओर पुलिस फ्लैग मार्च निकाला गया l जो थाना तखतगढ़ थाना परिसर से प्रताप चौक, मैन बाजार, ठाकुरजी मंदिर, कुंडेश्वर महादेव मंदिर होते हुए थाना परिसर संपन्न हुआ , इस मौके ASI रघुवीर सिंह, कांस्टेबल भजनलाल, श्रवण कुमार, निकु सिंह व 83 रैपिड एक्शन फोर्स कंपनी जयपुर के असिस्टेंट कमांडेंट जयसिंह मय दल जाप्ता मौजूद रहे l






