खटीक समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश खींची के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर पाली सौंपा ज्ञापन
डॉ. वैभव चावला के हत्यारों को कठोर दण्ड देने एवं परिवार को उचित सहायता व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग

तखतगढ़ (बरकत खान) पाली ज्ञापन में बताया कि बारां जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) में चिकित्सा अधिकारी प्रभारी के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे डॉ. वैभव चावला की साजिशन जबरदस्ती शराब पीलाकर व नदी में डूबोकर हत्या का प्रकरण अत्यंत गंभीर और चिंतनीय है। यह घटना कुछ कर्मियों द्वारा राजकीय कार्यों के प्रति गैर-जिम्मेदाराना रवैया, लापरवाही और उदासीनता का परिणाम है। डॉ. वैभव ने अपने कर्त्तव्यों का पूर्ण समर्पण और निडरता से निर्वहन करते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही के तहत कारण बताओं नोटिस जारी किया था. जिसे उनकी हत्या की साजिश का कारण बताया गया है।
खटीक समाज इस जघन्य घटना की कठोर निंदा करता है और निम्नलिखित आवश्यक मांगों पर आपका ध्यान आकृष्ट करता है, जिन्हें पूरा करने की अपेक्षा करता है:-
1. दोषियों पर काठोर कार्यवाही हत्या के दोषियों के खिलाफ तत्काल और कठोर कार्यवाही की जाये।
2. डॉ. वैभव के परिवार को सहायता डॉ. वैभव द्वारा राजकीय जिम्मेदारियों और जनहित में सुचारू कार्यवाही के कारण उनकी हत्या हुई। अतः उनके परिवार को 1 करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान की जाये
हम खटीक समाज मांग करते है कि अगर डॉ. वैभव के परिवार को उचित मुआवजा नहीं मिला व परिवार के सदस्य को नौकरी नहीं दी गई तो समाज उग्र आन्दोलन करेगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। चंपालाल नागौरा, मदन चंदेल तखतगढ़, तेजराज भीलवाड़ा, योगेश चावला , रतन चंदेल,रमेश बोराणा, नेमीचंद चौहान, पिंटू तुसावरा, अशोक चंदेल, आदि मौजूद रहे






