अंजुमन इस्लामियां स्कूल का 12 वीं कला वर्ग का रिजल्ट रहा शत प्रतिशत: साईमा नाज ने हासिल किए 92.60 प्रतिशत नंबर

बारां (राजस्थान) माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा गुरुवार को 12 वीं कला वर्ग का रिजल्ट घोषित किया गया। बारां शहर के मोहम्मद अशफाक भाईजान मेमोरियल मदरसा अंजुमन इस्लामिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। जिसमे पहले स्थान पर साईमा नाज 92.60 प्रतिशत, दूसरे स्थान पर नशरा खत्री 91.20 ओर तीसरे स्थान पर सोबिया अंसारी 89.60 ऊपर नंबर लाकर स्कूल, शिक्षक और मदरसा कमेटी का नाम रोशन किया। प्रवक्ता शाहिद इकबाल भाटी ने बताया कि रिजल्ट जारी होने के बाद अंजुमन कमेटी द्वारा सदर माजिद सलीम के नेतृत्व में मदरसे में पहुंच कर बच्चियों का माला पहनाकर, मुंह मीठा करवाकर स्वागत किया। इस दौरान नायब सदर जाकिर मंसूरी, सेकेट्री मोहम्मद आसिफ (भाईजान), तालीम कनवीनर मोहम्मद दिलावर, इसराज भाटी, प्रोग्राम कनवीनर इकबाल नेता, प्रिंसिपल सादिक हुसैन, आबिद देशवाली, इरफान मंसूरी, नासिर खान, अनवर हाशमी, तोसीफ खान, मंसूर अली आदि मौजूद रहे।






