चांद दिखा : ईद-उल-अजहा 7 जुन को मनाई जाएगी

बारा (राजस्थान) अंजुमन इस्लामिया के प्रवक्ता शाहिद इकबाल भाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर काजी अब्दुल कय्युम द्वारा चांद होने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि ईद उल अजहा 7 जून को मनाई जाएगी ,अंजुमन मदरसा के सदर माजिद सलीम व नायाब सदर जाकिर मंसूरी ने अंजुमन की मीटिंग बुलाकर बताया की आज के दिन बुधवार 28 मई 2025 को भारत में मगरिब के बाद चांद देखा गया है, कि इस्लाम में जुल-हिज्जा को रमजान के बाद दूसरा खास और पवित्र महीना माना जाता है. क्योंकि इस महीने कई इस्लामिक व धार्मिक गतिविधियां होती हैं, जैसे-मक्का में हज की शुरुआत, अफरा का दिन और ईद उल-अजहा का पर्व. चांद नजर आने के बाद ईद उल-अजहा की तारीख का भी ऐलान कर दिया गया है. 7 जून को यह पर्व मनाया जाएगा,इस दोरान सेक्रेट्री मोहम्मद आसिफ ,मोहम्मद दिलावर,इकबाल नेता ,इसराज भाटी ,आदि सदस्य मोजूद रहे






