जिला कांग्रेस कमेटी सचिव ने पूर्व केंद्रीय मंत्री का जताया आभार

लक्ष्मणगढ़ (अलवर) कमलेश जैन
कांग्रेस पार्टी के पूर्व केंद्रीय मंत्री असम राज्य के प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह के आवास फूल बाग पर बड़ी संख्या में जिले भर के लोग पहुंचे. जिनमें कई नए पदाधिकारी अपने समर्थकों के साथ पहुंचे। जिला कांग्रेस सचिव इकबाल खान निवासी लक्ष्मणगढ़ कार्यकर्ताओं के साथ जितेंद्र सिंह एवं जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा का अभिवादन करने पहुंचे। उन्होंने इस मौके पर गुलदस्ता भेंट कर अध्यक्ष द्वारा अपनी नई टीम में अलवर सहित जिले से कई नेताओं को जगह मिलने पर आज फूल बाग में आभार जताया । इस अवसर पर पूर्व मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह एवं जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा ने पार्टी पदाधिकारी को कांग्रेस पार्टी के प्रति पूर्ण निष्ठा एवं लगन से कार्य करने के लिए प्रेरित किया । इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी सचिव इकबाल खान मोहम्मद रफीक जरनैल ख़ान विनोद जाटव साहून खान सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।






