महावीर स्कूल का वार्षिकोत्सव व विदाई कार्यक्रम 23 फरवरी को होगा आयोजित

तखतगढ़ (बरकत खां) तखतगढ़ कस्बे राजपुरा रोड स्थित महावीर स्कूल में वार्षिकोत्सव व कक्षा आठवीं का विदाई समारोह 23 फरवरी को आयोजित होगा। महावीर स्कूल के प्रधानाचार्य राजकुमार जीनगर ने बताया कि वार्षिकोत्सव व कक्षा आठवीं के छात्र छात्राओं के विदाई समारोह के मुख्य अतिथि ललित रांकावत, नगर पालिका तखतगढ़, उपाध्यक्ष मनोज नामा, गजेन्द्र सिंह तंवर, पीएमश्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, अनिल जैन इंडियन गैस सुमेरपुर, श्रवण सिंह राजपुरोहित पालिका, प्रवीण कुमार थानाधिकारी तखतगढ़, करेंगे।
कार्यक्रम रविवार शाम 7:00 बजे शुरू होगा। सीनियर व जूनियर छात्र छात्राएं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। सालभर की गतिविधियों में अव्वल रहने वाले छात्रों व बोर्ड परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विधार्थियों को सम्मानित किया जाएगा






