सुरेश कुमार इतिहास विषय में पीएचडी उपाधि से अलंकृत
अलवर के राज ऋषि भृतर्हरी मत्स्य विश्वविद्यालय द्वारा शोधार्थी सुरेश कुमार को पीएचडी उपाधि से अलंकृत से किया गया | सुरेश कुमार ने बाबू शोभाराम राजकीय कला महाविद्यालय अलवर के इतिहास विभाग में पदस्थापित प्रोफ़ेसर डॉ. फूल सिंह सहारिया के मार्गदर्शन में अपना शोध कार्य नाथ सम्प्रदाय पर किया है | शोध निर्देशक डॉ. सहारिया ने बताया कि इनका का शोध विषय “राजस्थान में संत परम्परा : नाथ सम्प्रदाय (अलवर के विशेष संदर्भ में)” था | शोधार्थी सुरेश के शोध कार्य विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय जनरलों एवं सेमिनारो में प्रकाशित हुए है |
डॉ. सहारिया ने मेवात के इतिहास एवं संस्कृति पर उत्कृष्ट शोध कार्य किया है | वीर हसन खां मेवाती पर इनका उल्लेखनीय शोधपरक कार्य है तथा इनके 45 शोधपत्र राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके है | इन्होने अभी तक अलवर, मेवात एवं पूर्वी राजस्थान के इतिहास एवं संस्कृति पर केन्द्रित चौदह पुस्तके लिखी है | अलवर के इतिहास संकलन के साथ-साथ विभिन्न परियोजनाओं पर कार्य डॉ. सहारिया द्वारा किया गया है | इन्होने अभी तक अपने मार्गदर्शन में दस शोधार्थियों को पीएचडी करवा चुके है | विभिन्न सेमिनारो, कांफ्रेंसो में डॉ. सहारिया रिसोर्स पर्सन के रूप में व्याख्यान दे चुके है |
- अनिल गुप्ता