पुलिस अधीक्षक बालोतरा के निर्देशन में उप कारागृह बालोतरा का आकस्मिक निरीक्षण

बालोतरा (बरकत खान) पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा हरीशंकर आईपीएस एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह भाटी आरपीएस के निर्देशानुसार आज दिनांक 22-02-2025 को पुलिस उप अधीक्षक वृत्त बालोतरा अनिल पुरोहित एवं थाना प्रभारी बालोतरा उमेश बिश्नोई मय पुलिस बल एवं आरएसी जाब्ता द्वारा उप कारागृह बालोतरा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जेल परिसर, बैरकों एवं कैदियों की सघन तलाशी ली गई, जिसमें कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई। इस दौरान जेल प्रभारी रामेश्वर लाल को निर्देशित किया गया कि कैदियों के स्वास्थ्य एवं मानसिक कल्याण हेतु उन्हें योगाभ्यास करवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें एवं उनके स्वास्थ्य की समय-समय पर जांच की जाए। बालोतरा पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु इस प्रकार के निरीक्षण आगे भी जारी रहेंगे।






