राज्य सरकार के निर्देशानुसार बजट घोषणाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन हो सुनिश्चित

प्रभारी सचिव शिवांगी स्वर्णकार ने ली विभागीय अधिकारियों की बैठक

Feb 23, 2025 - 10:50
 0
राज्य सरकार के निर्देशानुसार बजट घोषणाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन हो सुनिश्चित

खैरथल-तिजारा, ( देवराज मीणा)। प्रबंध निदेशक रीको तथा जिले कि प्रभारी सचिव शिवांगी स्वर्णकार ने शनिवार को जिले से संबंधित बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। 

प्रभारी सचिव ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप सभी घोषणाओं का क्रियान्वयन समयबद्ध रूप से किया जाना सुनिश्चित करें। बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए भूमि आवंटन संबंधी कार्यों के प्रस्ताव अविलंब तैयार कर लिए जाएं और इसके लिए जिला कलेक्टर एवं उच्च स्तर से समन्वय रखा जाए। घोषणाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं हो। प्रभारी सचिव ने जिले से संबंधित पिछले बजट  कि सभी बजट घोषणाओं की एक-एक कर समीक्षा की और अब तक की प्रगति जानी। इस पर जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने बताया कि पिछले बजट में हुई घोषणाओं हेतु भूमि आवंटन किया जा चुका है।

प्रभारी सचिव ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति और पाइपलाइन संबंधी कार्य, सोलर प्लांट, नए जीएसएस बनाने, सड़क निर्माण, शहरी क्षेत्र में गंदे पानी की समस्या के स्थाई समाधान के लिए एसटीपी और एसटीपी, शहरी ट्रांसपोर्ट सेवाओं के विस्तार, विशेष योग के जन्म के लिए की गई स्कूटी घोषणा, हेलीपैड, प्रत्येक विधानसभा में 20-20 हेड पंप एवं 10-10 ट्यूबवेल सहित प्रत्येक बजट घोषणा 2024-25 के मध्यनजर संबंधित विभाग द्वारा भूमि आवंटन के पश्चात की गई कार्यवाही कि समीक्षा कि।

क्रियान्वयन के लिए रोडमैप तैयार

जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने कहा कि जिले से संबंधित बजट घोषणाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए रोड मैप तैयार किया गया है। प्रत्येक विभागीय अधिकारी को गंभीरतापूर्वक कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया है। जिला और संबंधित विभाग स्तर पर इसकी नियमित समीक्षा की जाएगी। 

जिला कलेक्टर किशोर कुमार एवं पुलिस अधीक्षक खैरथल एवं भिवाड़ी में नवगठित जिले में स्टाफ की कमी से अवगत कराते हुए बताया कि भिवाड़ी क्षेत्र में क्राइम रेट दूसरे जिलों की अपेक्षा ज्यादा है, परंतु दोनों पुलिस जिलों में मात्र लगभग 800 पुलिसकर्मी कार्यरत है। उन्होंने बताया कि विभागों में भी स्टाफ की कमी है जिसके चलते कार्य के सुचारू संचालन करने में समस्या का सामना करना पड़ता है जिस पर प्रभारी सचिव ने कोंप्रिहेंसिव रिपोर्ट बनाकर भेजने के लिए निर्देशित किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने भी डॉक्टर की कमी से अवगत कराया जिस पर जिला प्रभारी सचिव ने यूटिबी की परमिशन हेतु पत्राचार करने के निर्देश दिए।

बैठक में पुलिस अधीक्षक मनीष चौधरी, पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट, उपखंड अधिकारी किशनगढ़ बास मनीष कुमार जाटव, अधीक्षण अभियंता पीएचईडी धर्मवीर यादव, सीएमएचओ अरविंद गेट, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी भूरी सिंह, अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग, वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक ज्ञानेंद्र शर्मा, जीएमडीआईसी सुरजीत सिंह खोरिया, क्षेत्रीय अधिकारी पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड सहित सभी विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है