ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आज से शुरू हुए फार्मर आईडी शिविर

लक्ष्मणगढ़ (अलवर) कमलेश जैन
लक्ष्मणगढ़ तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत मुख्यालयों के अटल सेवा केंद्रों पर आज 23 फरवरी से 11 मार्च तक फार्मर रजिस्ट्री शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
तहसीलदार ममता कुमारी ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि कृषि विभाग की योजनाएं तथा सब्सिडी फसल बीमा का लाभ लेने के लिए किसानों को फार्मर आईडी बनवाना आवश्यक है। इसके लिए ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आज से शिविर लगाए जा रहे हैं। ग्राम पंचायत घाट बुटियाना मोलिया बिचगावां खोह में आज 23 से 25 फरवरी तक व ग्राम पंचायत दिनार बड़का नांगल खानजादी नारनौल खुर्द अरोली में 27 फरवरी से 1 मार्च तक ग्राम पंचायत गणडूरा सेहरा नांगल रूपा झालाटाला शहदका में 3 मार्च से 5 मार्च तक खेड़ा मंगल सिंह जावली निजामनगर जटवाड़ा में 6 मार्च से 8 मार्च तक, ग्राम पंचायत रसूलपुर गोठड़ा कफन वाडा खुड़ियाना नाहर खोहरा, बेरला में 9 मार्च से 11 मार्च तक शिविर आयोजित किये जा रहे हैं।






