तीन सूत्रीय मांगों को लेकर कृषि उपज मंडी रही बंद

लक्ष्मणगढ़ (अलवर) कमलेश जैन
राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के आवाहन पर तीन सूत्रीय मांगों को लेकर कस्बे स्थित कृषि उपज मंडी 23 फरवरी से 26 तक बंद रहेंगी। व्यापार समिति के अध्यक्ष बद्री प्रसाद खारवाल ने बताया कि कृषक कल्याण शुल्क समाप्त करने में राज्य के बाहर से आयात की जाने वाली कृषि जिंसों पर मंडी शुल्क कम करने तथा सरकारी खरीद पर कच्चे आढतिया व्यापारियों को आढत देने की मांग के समर्थन में चार दिन कृषि उपज मंडी बंद रहेगी।। समिति ने किसानों से अपनी फसल मंडी में नहीं लाने का आग्रह किया है।






