जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में किया विधानसभा का घेराव

अलवर (कमलेश जैन) राजस्थान विधानसभा में हुए हंगामे के बाद छह कांग्रेसियों को निलंबित किए जाने से उपजा बवाल अब बड़ा रूप ले चुका है। राजधानी में प्रदेश भर से पहुंचे कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ताओं में आज कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी अलवर के सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ "विधानसभा घेराव" कर सरकार की मनमानी का पुरजोर विरोध किया। कांग्रेस जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा ने बताया कि राजस्थान विधानसभा में मंत्री अविनाश गहलोत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर की गई विवादित टिप्पणी पर हुए हंगामे और छह कांग्रेसी विधायकों के निलंबन के विरोध में सोमवार को राजधानी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन उग्र हो गया। विधानसभा घेराव करने निकले कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई।
कांग्रेस के नेताओं ने बैरिकेडिंग के बीच बने मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और सरकार पर लोकतांत्रिक आवाज दबाने का आरोप लगाया। कांग्रेस कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ अपने आंदोलन को तेज करने की बात कह रहे हैं।
गौरतलब है कि राजस्थान विधानसभा में सरकार के मंत्री अविनाश गहलोत द्वारा इंदिरा गांधी को 'दादी' कहे जाने के बाद सदन में हंगामा हो गया था। पिछले तीन दिनों से कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर सदन के भीतर और पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस की मांग है कि अविनाश गहलोत द्वारा ‘दादी’ शब्द का इस्तेमाल सदन की कार्रवाई से हटाया जाए।






