भारतीय खंडेलवाल वैश्य समाज, प्रधानमंत्री के आगमन पर किया स्वागत

लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन) चंद्र प्रकाश टटार प्रधानमंत्री अखिल भारतीय खंडेलवाल वैश्य महासभा नई दिल्ली का लक्ष्मणगढ़ आगमन पर कस्बे के जालूकी रोड स्थित खंडेलवाल भवन में खंडेलवाल समाज द्वारा उनका हार्दिक स्वागत किया गया है।
प्रधानमंत्री अखिल भारतीय खंडेलवाल वैश्य ने समाज के द्वारा सम्मानित करने पर कहा कि समाज द्वारा मुझे सम्मानित किए जाने पर मैं अत्यंत आभारी और अभिभूत हूं, इस सम्मान और स्वागत के लिए मैं हृदय से समाज के उपस्थित लोगों को धन्यवाद देता हूं। लक्ष्मणगढ़ खंडेलवाल समाज के सम्मान से मुझे नई ऊर्जा व प्रेरणा मिली है। मेरे द्वारा समाज के विश्वास पर खरा उतरने का पूर्ण प्रयास जारी है। समाज सेवा में निरंतर समर्पित हू एवं आगे भी रहूंगा। इस मौके पर कुलदीप घीया विशाल झालानी मनीष झालानी चंद्रप्रकाश खंडेलवाल रमेश फरसोईया अध्यक्ष सुधीर भगवान ठेकेदार संतोष बढ़ाया मदनलाल सुभाष रौनपुर आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।






