सकट के ख़ाक नाथ मंदिर में पूर्णाहुति के साथ संपन्न हुआ तीन दिवसीय सामुहिक हवन यज्ञ

सकट कस्बे की आसन की डूंगरी पर स्थित श्री ख़ाक नाथ नाथ बाबा मंदिर पर ग्रामीणों के सहयोग से संत जगन्नाथ महाराज के सानिध्य में क्षेत्र की खुशहाली व सुख समृद्धि की कामना के लिए चल रहे तीन दिवसीय सामुहिक हवन यज्ञ का समापन मंगलवार को पूर्णाहुति के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के समापन पर भगवान की आरती की और भोग लगाकर साधु-संतों व कन्याओं को भोजन कराकर दक्षिणा भेंट कर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।
ग्रामीण राजकुमार मीना व बद्री प्रसाद मीणा ने बताया कि हवन यज्ञ कार्यक्रम की पूर्णाहुति पं राधा माधव शास्त्री व पं बाबूलाल शर्मा के द्वारा विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारणों के साथ आरती के साथ संपन्न करवाई गई। इस मौके पर ग्रामीणों ने मंदिर में बनी यज्ञ वेदी में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच शुद्ध गाय के घी वह हवन सामग्री की पूर्णाहुति डालकर भगवान से क्षेत्र की खुशहाली व सुख समृद्धि की कामना की। इस मौके पर मंदिर में विराजित ख़ाक नाथ जी महाराज, शिव शक्ति, दुर्गा माता, आदि देवी-देवताओं की प्रतिमाओं की सुगंधित फूलों से झांकी सजाई गई। मौके पर रामनिवास बनीं, रामचंद्र मीणा, धन्नालाल सैनी,रामेश्वर मीणा, रामकरण मीणा, सुरजन मीणा, मूलचंद मीणा, बद्री प्रसाद मीणा, रमेश सैनी, छोटेलाल सैनी, लक्ष्मण मीणा, हरचंदा मीणा, रामजीलाल मीणा, कालूराम सैनी, रामकरण सैनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
- राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट






