ईखनका बडोदा का मामला: पुलिस पर फायरिंग और पत्थराव हुआ, पुलिसकर्मीे चोटिल ठगी के सरगना के अनुसंधान मे लापरवाही बरतने पर गापेालगढ थाना प्रभारी तारांचद लाइन हाजि

जिला पुलिस अधिक्षक ने ठगी के सरगाना के खिलाफ अनुसंधान में लापरवाही बरतने पर गोपालगढ़ थाना प्रभारी ताराचंद शर्मा को तत्काल प्रभार से लाइन हाजिर कर दिया है।

Feb 25, 2025 - 18:13
Feb 25, 2025 - 19:13
 0
ईखनका  बडोदा का मामला: पुलिस पर फायरिंग और पत्थराव हुआ, पुलिसकर्मीे चोटिल ठगी के सरगना के अनुसंधान मे लापरवाही बरतने पर गापेालगढ थाना प्रभारी तारांचद लाइन हाजि

पहाड़ी (डीग)  जिला पुलिस अधिक्षक ने ठगी के सरगाना के खिलाफ अनुसंधान में लापरवाही बरतने पर गोपालगढ़ थाना प्रभारी ताराचंद शर्मा को तत्काल प्रभार से लाइन हाजिर कर दिया है।
जिला पुलिस अधिक्षक राजेश मीणा ने बताया है ठगी के कारोबार का सरगाना ईखनका बडोदा निवासी अख्तर पुत्र सुमेर को गिरफ्तार किया गया था।जिसकी जॉच गोपालगढ़ एसएचओ कर रहे थे। अनुसंधान अधिकारी की ओर अनुसंधान मे भारी लापरवाही बर्ती जाने का मामला संज्ञान मे आया।  गोपालगढ थाना प्रभारी तारांचद शर्मा को तत्काल प्रभार से लाइन हाजिर कर दिया गया है।
गोैरतलब है कि पहाड़ी पुलिस के साथ स्पेशल टीमो ने ईखनका बडोदा में साइबर ठगी के मामले में एंटीवायरस के तहत दबिश दी थी। जिसमे पुलिस पर बदमाशो ने फायरिग  व पत्थराव कर हमला कर दिया जिसमे एक पुलिस कर्मी चोटिल हो गया था। तथा आरोपी अख्तर पुलिस से छूटकर भागा तो दीवार कूदते समय उसके पैरो मे चोट आ गई।

जिसमे ग्रामीणो ने आरोपीओ को छुडाने के लिए पुलिस पर फायरिग पत्थराव कर दिया था। जिसमे पुलिस ने छ जनो को गिरफ्तार किया था। जिसमे मुख्य सरगना अख्तर घायल था। जिसका उपचार पहाडी चिकित्सालय मे कराने के उसे रैफर कर दिया गया था।जिसको सोमवार को भरतपुर चिकित्सालय से डिस्चार्ज किया गया। वहा से पुलिस लेकर उसे गोपालगढ थाना लाई। जिसकी गिरफ्तारी डालने के बाद उससे विस्तार से पूछताछ कर गैग व बरामद सिम, मोबाइल आदि की गहनता से पूछताछ नही  की गई ओर  उसे दो घंटे के अन्दर न्यायालय मे पेश कर दिया गया। जहॉ से उसे  न्यायालय द्वारा पूछताछ कर उसे जेल भेज दिया गया। जिला पुलिस अधिक्षक ने मामला संज्ञान मे आते ही मंगलवार को थाना  प्रभारी को लाइन हाजिर के आदेश कर दिए है।
  

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Bdas ईमानदारी किसी की मोहताज नहीं ,निष्पक्ष खबर के लिए जुड़े रहे G Express News के साथ