वन विभाग और पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही: पीपल की लकड़ी ले जा रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली जप्त, चालक गिरफ्तार

भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने नेशनल हाईवे 21 पर डहरा मोड़ के समीप हरे पीपल की लकड़ी ले जा रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है। डहरा मोड़ वन चौकी इंचार्ज आकाश शर्मा ने बताया कि सूचना मिली कि एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में अवैध रूप से हरे पेड़ों की कटाई कर लकड़ी को कहीं ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर डहरा मोड़ पर नाकेबंदी कराई गई। कुछ ही देर बाद एक संदिग्ध ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोका गया, जिसमें हरे पीपल की लकड़ियां भरी हुई थीं। जब मौके पर ट्रैक्टर चालक से लकड़ी परिवहन के वैध दस्तावेज मांगे तो वह कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया। ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक की पहचान कुरका निवासी शिवसिंह पुत्र धर्मसिंह के रूप में हुई। वहीं कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया गया और चालक पर 51 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया।






