शिवरात्रि महापर्व पर महुवा के मंदिरों में भगवान शिव की श्रद्धालुओं ने की पूजा अर्चना व्रत रखकर रात्रि में किए रुद्राभिषेक

महुवा,दौसा (अवधेश अवस्थी)
महुवा उपखंड मुख्यालय सहित क्षेत्र में महाशिवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं ने जहां मंदिरों में पहुंचकर भगवान शिव की पूजा अर्चना की वहीं श्रद्धालुओं ने व्रत रखकर जलाभिषेक जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए ।
महुवा कस्बे प्राचीन किले स्थित शिव मंदिर पर प्रातः से ही शिव भक्तों का ताता लगा रहा शिव भक्तों के द्वारा विधि विधान से भगवान शिव की पूजा अर्चना की गई इस अवसर पर अनेक श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक कराया वही भक्तों ने रात्रि कालीन शिव की पूजा अर्चना की।






