शिवरात्रि महापर्व पर महुआ में निकली शिव बारात

महुवा,दौसा (अवधेश अवस्थी)
महुवा उपखंड मुख्यालय के मुख्य बाजार स्थित प्राचीन चौथ विनायक मंदिर से शिव भक्त मंडल की ओर से विशाल शिव बारात यात्रा निकल गई ।
कार्यक्रम के संयोजक इंद्रेश बंसल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भगवान शिव की बारात दिनांक 26 फरवरी 2025 बुधवार को गणेश चौथ विनायक मंदिर मुख्य बाजार महुवा से दोपहर 3:15 बजे प्रारंभ हुई जिसमें बैंड बाजा के साथ शिव भगवान की जीवंत झांकियां के साथ नंदी भगवान पर विराजमान पार्वती और शिवजी की विशाल झांकी शिव बारात में उनके गण नाचते गाते चल रहे थे
शिव विवाह की शोभायात्रा गणेश मंदिर से प्रारंभ होते हुए मुख्य बाजार जैन मंदिर अग्रवाल धर्मशाला, गुर्जर मोहल्ला, पंडित मोहल्ला, तहसील रोड,नेशनल हाईवे, थाने के सामने से होते हुए सब्जी मंडी होते हुए मुख्य बाजार में प्रवेश कर वहां से गणेश चौथ विनायक मंदिर पहुंची वहां पर शिव भगवान और पार्वती माता का वरमाला प्रोग्राम आयोजित किया गया जिस पर श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा भगवान शिव पार्वती मांका आशीर्वाद लिया । सभी बाराती शिव भक्त साफा बांधकर नाचते गाते मस्ती में झूमते हुए शिव पार्वती बारात में सम्मिलित हुए इस दौरान पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के साथ कमेटी द्वारासुरक्षा व्यवस्था में ड्रोन कैमरे से पूरे कार्यक्रम पर नजर रखी गई ।
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भगवान शिव की बारात ,में हरियाणा के कलाकारों के द्वारा अनेक जीवंत झांकियां जिसमें भगवान शिव पार्वती के साथ नंदी पर सवार रहेंगे और बाबा महाकाल भी अघोरियों के साथ बारात में शामिल रहे।






