पत्नी पर फिकरे कसे शिकायत पर मारपीट कर किया घायल

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर जिले के बगड़ के तिराया थाना अंतर्गत ग्राम नाड़का में एक युवक की पत्नी पर कुछ शराबियों ने गलत कमेंट्स किये युवक ने किया ऐतराज तो उसके साथ मारपीट कर दी।
पीड़ित ने बताया वह अपने घर के बाहर खड़ा था तभी दो शराबी जो उसके पड़ोसी हैं जिनके नाम तेजपाल और अजय है उन्होंने पीड़ित की पत्नी के बारे में गलत कमेंट किया इसका विरोध करने पर दोनों हमलावरों ने युवक के ऊपर सरिए से हमला कर दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको इलाज के लिए रामगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से गंभीर अवस्था में युवक को अलवर रैफर कर दिया गया।






