भिश्ती, सक्का, शेख व अब्बासी समाज का जिला स्तरीय चतुर्थ प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित: 151 प्रतिभाओं का किया सम्मान

अलवर (कमलेश जैन) भिश्ती, सक्का, शेख अब्बासी समाज विकास समिति अलवर के तत्वाधान में जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का बहाला में स्थित समाज कार्यालय में आयोजित हुआ।
समिति संस्थापक मजीद ठेकेदार, सुब्बू खान, कोषाध्यक्ष ईशाक खान, आसमदीन भजिट, अली मोहम्मद ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सगीर अब्बासी थे। अध्यक्षता समाज सदर सन्नू खान ने की। विशिष्ट अतिथियों में रामगढ़ विधायक सुखवंत सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व गंगापुर सिटी सदर जमील अहमद गंगापुर, रामगढ़ प्रधान नसरु खान, सरपंच कल्लू खान थे। समारोह के प्रारंभ में पूर्व सदर मजीद ठेकेदार, पूर्व सदर हारुन खान, ताज मोहम्मद सहित गणमान्य नागरिकों ने सभी अतिथियों का साफा बंधन व माल्यार्पण कर स्वागत किया। वही मुख्य अतिथि दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सगीर अब्बासी ने उपस्थित लोगों से अपने बालक बालिकाओं को आवश्यक रुप से शिक्षित करने करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि बिना शिक्षा के किसी भी समाज का विकास नही हो सकता। वही रामगढ़ विधायक सुखवंत सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजनों से कम्पीटीशन की भावना पैदा होती है, इसलिये समय समय पर ऐसे आयोजन होते रहने चाहिये। वही बालक बालिकाओं के परिजनों से अन्य खर्चे कम कर बच्चों को आवश्यक रुप से शिक्षित करने की बात कही। वही समारोह में भिश्ती, सक्का, शेख, अब्बासी समाज की जिले भर की जिले भर प्रतिभाशाली छात्र-छात्राएं, नव चयनित कर्मचारी व समाज के भामाशाहा व शिविर में रक्तदान करने वाली महिलाओं सहित कुल 151 लोगों सम्मानित किया गया। इस दौरान सचिव अली मोहम्मद, कोषाध्यक्ष ईशाक, उपाध्यक्ष माले खां, उपसचिव मकसूद, समिति संस्थापक मजीद ठेकेदार, पूर्व सदर हारुन खां, बशीर, आमीन मास्टर, तोसिन मास्टर, फकीरा, गनी खां, कम्मु सहित अन्य लोग मौजूद थे।






