नवनिर्मित राजकीय कन्या महाविद्यालय की खिड़कियों के शीशे तोड़े
राजगढ़ (अलवर)
कस्बे के माचाड़ी सड़क मार्ग पर नव निर्मित राजकीय कन्या महाविद्यालय के भवन के समाज कंटकों ने द्वारा खिड़कियों के शीशे तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया।
भवन में कार्यरत चौकीदार राजेन्द्र सैनी ने बताया कि बीती रात्रि को वह भवन के अंदर सोया हुआ था। तभी कोई अज्ञात व्यक्ति ने भवन की खिड़कियों के शीशे तोड़ डाले।इसकी सूचना उसके द्वारा ठेकेदार को दे दी गई है। ठेकेदार द्वारा दोषी लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।
- अनिल गुप्ता