सांसद निवास के सामने तुड़ी के ओवर लोड़ वाहनों से पुलिस कर्मियों द्वारा की जा रही वसूली, सांसद ने एसपी को दी मामले की शिकायत
सांसद के गाड़ी से उतरे ही गाड़ी लेकर भागे पुलिस कर्मी

अलवर जिले की खेड़ली पुलिस कर्मियों द्वारा ट्रक चालकों से उगाई करने के साथ अभद्र व्यवहार करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है
प्रकरण अनुसार भरतपुर सांसद संजना जाटव द्वारा खेड़ली पुलिस कर्मियों पर तुडी भरकर ले जा रहे हैं। वाहन चालकों से उगाई करने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत एसपी से की है। जानकारी के अनुसार खेड़ली कस्बे के बाई पास रोड़ पर स्थित भरतपुर सांसद निवास के सामने से गुजर रहे ओवर लोड़ वाहनों से खेड़ली पुलिस कर्मियों द्वारा उगाही करने का मामला सामने आया है। मामले में सांसद द्वारा अलवर जिला एसपी को पुलिस कर्मियों की शिकायत की है।
सांसद ने बताया कि रात्रि करीब साढे आठ बजे वह अपने क्षेत्र से होकर घर लौटी थी जहां घर के बाहर तूड़ी से भरे कई वाहन खड़े हुए थे और उनके पास ही खेड़ली पुलिस की गाड़ी थी गाड़ी में मौजूद पुलिस कर्मियों द्वारा वाहन चालकों को धमकाया जा रहा था। और उनसे उगाई की जा रही थी। जैसे ही सांसद गाड़ी से उतरी तो पुलिस की गाड़ी सांसद को देखकर चल दी। मामले में वहां मौजूद वाहन चालकों ने मिलकर सांसद को पुलिस कर्मियों के खिलाफ धमकाने और उगाही करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की। जिस पर सांसद ने वाहन चालकों से एक शिकायत पत्र लिया और जिला एसपी को प्रेषित कर दिया। सांसद ने जिला एसपी से मोबाइल से बात कर पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।






