उधार पैसे मांगना बड़ा भारी, जिसने दिया उधार उसी की पत्नी ने परेशान होकर खाया जहरीला पदार्थ: हुई मौत

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर जिले के बगड़ किराया थाना अंतर्गत बजीरका में एक महिला ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
एएसआई राजेश कुमार ने बताया मृतका इमराना उम्र 38 वर्ष निवासी नगला बजीरका की रहने वाली है। इसने 18जनवरी2025 को जहर खाया था जो निजी अस्पताल में वह भर्ती हुई थी तबीयत में सुधार आने की वजह से परिजन उसको अपने घर ले गए उसके बाद अचानक से 22 जनवरी को उसकी दोबारा तबियत बिगड़ गई जिसके कारण उसकी अलवर के जिला अस्पताल में लाया गया यहां से गंभीर अवस्था के चलते महिला को जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया। जयपुर में उसका लगातार इलाज चलता रहा आज दिनांक 10 फरवरी 2025को सुबह इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। पुलिस ने बताया मृतक के परिजनों ने रिपोर्ट दी है कि मृतका के पति अस्लम ने अपने पड़ोसी मुबीन को 7 लाख रु उधार दिए थे। उसको लेकर वह लोग पैसे मांगने गए तो उनके साथ उनके पड़ोसी ने मारपीट की इसी करण में आकर महिला ने जहर खा लिया जहां उसकी मौत हो गई पुलिस द्वारा परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही करते हुए मृतका का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।






