जरुरतमंद कन्या की शादी में किया आर्थिक सहयोग

लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन) सेवा सारथी फाउंडेशन से जुड़े लोगों ने एक जरुरतमंद कन्या की शादी में आर्थिक सहयोग कर मानवता की मिशाल पेश की है। सेवा सारथी फाउंडेशन के आसमदीन भजिट ने बताया कि देसुला खोड़ गांव निवासी एक जरुरतमंद कन्या की शादी थी। बालिका के परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर थी।
इसकी जानकारी सेवा सारथी फाउंडेशन के पदाधिकारियों को लगी तो सेवा सारथी फाउंडेशन के पदाधिकारी जरुरतमंद बालिका के घर पहुचे ओर 11000 रुपये का आर्थिक सहयोग किया। इस दौरान संस्था प्रमुख हनीफ खां, जिला सचिव आसमदीन भजीट, वसीम सिंघल खैरथल, लियाकत सूबेदार आसमोहम्मद के अलावा अन्य सदस्य मौजूद रहे।






