जालूकी रोड स्थित 132 जीएसएस पर घास फूस में लगी आग

लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन) जालूकी रोड स्थित 132 जीएसएस पर दोपहर अचानक घास फूस में आग लग गई।आग की सूचना पर विभाग में हड़कंप मच गया इसकी सूचना नगर पालिका प्रशासन को दी गई, सूचना मिलने पर अधिशासी अधिकारी जगदीश खीचड़ ने नगर पालिका में दमकल की सुविधा नहीं होने पर पानी के टैंकर के निर्देश दिए। तुरंत घटनास्थल मौके पर कर्मचारियों को भेजा गया।
मौके पर दमकल को अलवर से बुलाया गया। घास फूस में लगी आग पर काबू पालिया गया। सूत्रों का कहना है कि तारों की स्पार्किंग के कारण यह हादसा हुआ ।हादसे में कोई जनहानि एवं बड़ा नुकसान नहीं हुआ है आग लगने के मौके पर कुछ समय के लिए शहर की बिजली को बंद कर दिया गया था।






