उद्यमियों को निवेश प्रोत्साहन योजना के लाभ हेतु कार्यशाला 7 को होगी आयोजित

भरतपुर, (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) राईजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में जिले में निवेशकों के साथ किये गये एमओयू में प्रोजेक्ट को राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत परिलाभ प्रदान किये जाने की जानकारी दिये जाने हेतु 7 मार्च को सांय 3 बजे जिला उद्योग केन्द्र में कार्यशाला आयोजित की जायेगी।
महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र सीएम गुप्ता ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यशाला में उद्योग विभाग, रीको, वाणिज्य कर, कृषि विपणन बोर्ड, उर्जा विभाग एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा मौके पर निवेशकों की समस्याओं का समाधान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इन्डस्ट्रीज, तेल मील एसोसिएशन, फोर्टी, ब्रज उद्योग संघ, लघु उद्योग भारती, लघु उद्योग संघ के पदाधिकारी एवं निवेशक भाग लेंगे।






