गुण्डवा गांव तक नहीं पहुॅचा गुडगांवा कैनाल का पानी खेतों में पानी भरने, फसल खराब होने की खबर गलत साबित

भरतपुर, (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय)। संभागीय आयुक्त एवं जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव के निर्देश पर भरतपुर फीडर के होम्स कैनाल से संबंध गुण्डवा ग्राम, भांडोर बंध एवं सेह बंध का जल संसाधन विभाग के अधिकारियों द्वारा मौका निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि होम्स कैनाल से गुण्डवा तक पानी नहीं पहुॅचा है केवल भांडोर बांध में पानी की आवक हुई है जिससे ग्रामीणों में गुण्डवा ग्राम तक पानी पहुॅच की आशंका व्यक्त करते हुये खेतों में पानी भरने से फसल खराबे का अंदेशा हुआ था।
अधिशाषी अभियंता जल संसाधन विभाग बनैसिंह ने बताया कि भरतपुर फीडर में बह रहे पानी को उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर पूर्व में ही बन्द करवा दिया गया था। तमरेर माइनर पर मिट्टी से भरे कट्टे भी लगवा दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि 3 मार्च को भरतपुर फीडर में गेज 2.90 फीट तथा 4 मार्च को 1.50 फीट तथा 5 मार्च को पूरी तरह शून्य हो चुका है। उन्होंने बताया कि होम्स कैनाल के माध्यम से गुण्डवा ग्राम में पानी की आवक नहीं हुई है तथा कैनाल के अपस्ट्रीम में भी पानी की आवक रोक दी गई है। उन्होंने बताया कि 4 मार्च को राजस्थान पत्रिका में प्रकाशित समाचार ’’खेतों में घुसा पानी, फसलें खराब होने की आशंका’’ में गुडगांवा कैनाल से आये पानी से खेतों में भर जाने से किसान परेशान होने का उल्लेख किया गया इससे किसानों की खडी फसल खराब होने की जानकारी दी गई जबकि गुण्डवा गांव में पानी की आवक ही नहीं हुई थी।






