विधायक राजेंद्र प्रधान ने किया महुवा उप जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण, वार्डों में मिली गंदगी को लेकर जताई नाराजगी व्यवस्थाएं सुधारने के दिए निर्देश

वर्षों से बंद पड़ी सोनोग्राफी की मशीन भी होगी चालू :अब जगह-जगह दिखाई देंगे फूल पौधों के गमले

Dec 30, 2023 - 19:24
 0
विधायक राजेंद्र प्रधान ने किया महुवा उप जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण, वार्डों में मिली गंदगी को लेकर जताई नाराजगी व्यवस्थाएं सुधारने के दिए निर्देश

महुवा ,दौसा (अवधेश अवस्थी)

महुवा विधायक राजेंद्र प्रधान ने शनिवार कोमहुवा उपखंड मुख्यालय स्थित राजकीय उप जिला चिकित्सालय  का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान विधायक राजेंद्र को वार्डो  और वहां व्याप्त गंदगी को लेकर नाराजगी जताते हुए चिकित्सा प्रभारी  डॉक्टर दिनेश कुमार को फटकार  लगाते हुए व्यवस्थाएं सुधारने बाबत आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही कहा कि अगले  निरीक्षण में ऐसी खामियां दिखाई नहीं देनी चाहिए। जानकारी के अनुसार विधायक राजेंद्र प्रधान का यह निरीक्षण काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, बताना जरूरी है कि दो सप्ताह पहले विधायक राजेंद्र प्रधान ने महुवाउपखंड कार्यालय में अधिकारियों की बैठक लेते हुए उन्हें व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए थे।

 इसे लेकर विधायक राजेंद्र ने शनिवार को महुवा  जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर वहां के हालात जाने खासकर वार्ड और अस्पताल के रास्तों में फैल रही व्याप्त गंदगी को लेकर उन्होंने प्रभारी अधिकारी को सख्त लहजे में हिदायत दी की आगे ऐसी गंदगी मुझे देखने को नहीं मिलनी चाहिए । उन्होंने कहा कि वर्षों से बंद पड़ी सोनोग्राफी मशीन के अभाव में आम जन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है सोनोग्राफी मशीन को शीघ्र चालू करने की व्यवस्था की जाए जिससे मरीजों को फायदा मिल सके। उन्होंने महिला वार्डों में जाकर भी महिला मरीजों से बात की और चिकित्सा व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल में मौजूद अलग-अलग चिकित्सकों से भी व्यवस्था सुधारने के  लिए उनकी राय ली और कहा कि इंतजार करें जल्द  ही अस्पताल की व्यवस्थाएं ठीक होगी। उन्होंने ब्लड बैंक का भी निरीक्षण किया जहां उन्होंने चिकित्सकों से ब्लड बैंक को लेकर जानकारी मांगी साथ ही लैब में पहुंचकर मशीनों के बारे में जानकारी जुटाई और कहा कि जो मशीन खराब पड़ी हैं या उनके स्थान पर नई मशीन मंगवाना जरूरी है इस बारे में चिकित्सा अधिकारी मुझे लिख कर दें। इस दौरान अस्पताल परिसर में भरने वाले बरसात के पानी और मरीज को पीने वाले पानी के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने पीएमओ से कहा कि मरीजो को पीने के पानी की समस्या नहीं आनी चाहिए।
निरीक्षण के बाद विधायक राजेंद्र ने बताया कि अगले दो सप्ताह में चिकित्सा व्यवस्थाओं में बेहद सुधार होगा ऐसी मुझे उम्मीद है। उन्होंने बताया कि बंद पड़ी सोनोग्राफी मशीन को चालू करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अस्पताल के लिए विधायक कोष से डेंगू की जांच की मशीन मंगवाने का प्रयास किया जाएगा जिससे मरीज  को बाहर पैसे देकर  जांच करवाने के लिए नहीं जाना पड़े और उन्हें स्थानीय अस्पताल स्तर पर ही हर प्रकार की  राहत मिल सके। उन्होंने बताया कि अस्पताल की व्यवस्थाएं अच्छी बनाने के लिए जगह-जगह फूल पौधों के गमले भी लगवाए जाएंगे। इस अवसर पर अनेक भाजपा कार्यकर्ता व आमजन मौजूद रहे

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................