सुरक्षा के मद्देनजर बैंकों में चेकिंग अभियान

बदायूँ (यूपी/अभिषेक वर्मा ) सुरक्षा के मद्देनजर बैंकों की चेकिंग कोतवाली पुलिस ने की। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दातागंज गौरव बिश्नोई ने पुलिसकर्मियों के साथ होली पर्व के चलते मुख्य शाखा भारतीय स्टेट बैंक दातागंज में लगे सीसीटीवी कैमरों और अलार्म सिस्टम की जांच की। बैंक के अंदर और बाहर संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ की और उनकी गतिविधियों पर नजर रखी करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मियों को चेताया। इसके साथ ही बैंक परिसर के सामने खड़े वाहनों की भी जांच की गई। ग्राहकों से अपील की कि किसी भी अनजान व्यक्ति से कोई मदद ना लें। इसके लिए कर्मचारी से संपर्क करें। साथ ही भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा के प्रबंधक रोशन लाल से वार्ता की और कहा होली पर्व के चलते भीड़ भाड़ बैंक में है आगे होली पर्व की छुट्टियां भी है, बैंक ग्राहकों के लिए मुख्यालय में बात करके बैंक परिसर में कैश की व्यवस्था रखें, जिससे पैसे के चलते किसी को कोई होली पर्व की परेशानी न हो, वही बैंक परिसर में स्वच्छ व्यवस्था अच्छी देखते हुए बैंक शाखा प्रबंधक की दातागंज इंस्पेक्टर ने काफ़ी प्रशंसा की। वही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दातागंज गौरव बिश्नोई ने बैंक में अन्दर वाहर बेठे लोगों से पूछताछ करते हुए उनकी व उनके वाहन की चेकिंग करते हुए निर्देश दिए। वही हमारे संवाददाता अभिषेक वर्मा से वार्ता करने पर गौरव बिश्नोई ने बताया कि होली पर दृष्टिगत बैंक चेकिंग अभियान करते हुए सुबह शाम पैदल गश्त की जा रही है, आम जनमानत की सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस मुस्तैद है, किसी भी तरह की खुरापाती तत्वों द्वारा या अपराधी व्यक्ति द्वारा प्रतिक्रिया की गई तो उनके लिए बस दो ही जगह है जहाँ एक तो जेल दूसरा सब जानते ही है, मुझे एनकाउंटर स्पेशलिस्ट नाम से लोग जानते हैं। अपराधी व्यक्तियों के लिए मेरी चेतावनी है।






