सार्वजनिक स्थानों पर करें ठंडे पानी की व्यवस्था : एडीएम प्रशासन रेनू सिंह
बदायूँ/यूपी (अभिषेक वर्मा)
बदायूँ/यूपी : भीषण गर्मी को देखते हुए एडीएम प्रशासन रेनू सिंह ने सभी नगर निकायों को सार्वजनिक स्थानों पर ठंडे पानी की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने सभी पेयजल स्रोतों की जांच भी करने की बात कही है। भीषण गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है। वहीं पेयजल की किल्लत से भी लोग जूझ रहे हैं। इसे देखते हुए प्रदेश की तेजतर्रार j ईमानदार अधिकारियों में एक अधिकारी, प्रदेश में अच्छी कार्यशैली की एक विशेष पहचान रखने वाली एक महिला अधिकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन रेनू सिंह ने सभी नगर पालिका और नगर पंचायतों को पेयजल व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए है। इसके अलावा उन्होंने सभी सार्वजनिक स्थानों जैसे बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, स्वास्थ्य केंद्र , प्रमुख चौराहों, मंदिरो पर शीतल पानी के टैंकर की व्यवस्था कराने के साथ हैंडपंपों की मरम्मत तत्काल करने को लेकर निर्देश दिए है, साथ ही उन्होंने कहा कि कई जगहों पर सूचना आई है, शिकायत मिली है, लोगों को शीतल पेयजल की सुविधा नहीं मिल रही है। लोग ठंडा पानी पीने आतेj है, लेकिन लोग बिना पिये ही चले जाते है, शीतलj जल की जगह गर्म पानी पेयजल सें निकलता है,कई जगहों पर हैंडपंप खराब पड़े है, ऐसी स्थिति में समस्त संबधित क्षेत्र के एसडीएम को निर्देशित किया गया कि अपने अपने क्षेत्र में निरीक्षण कर जायजा लें, शिकायत मिलने पर कार्यवाही करें,साथ ही मेरे द्वारा भी इस संबध में कई जगह निरीक्षण किया जाएगा, एक कमेटी भी बनाई जाएगी, खामियां मिलने पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी।