फिरोजपुर( गुग़डोद) में मंशा माता का 05 अप्रैल को हरि कीर्तन, दंगल व भंडारा तथा 06 अप्रैल को विशाल मेला

अलवर जिले के राजगढ उपखंड क्षेत्र के फिरोजपुर गुगढोद गांव में स्थित पहाड़ी पर मंशा माता मंदिर पर 05 अप्रैल शनिवार को हरि कीर्तन,दंगल व भंडारे का आयोजन तथा रविवार 6 अप्रैल को विशाल मेले का आयोजन होगा,यह मेला हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत्र शुक्ल नवरात्र,रामनवमी पर मंशा माता का मेला फिरोजपुर गुगढोद में भरेगा। मेला कमेटी के अनुसार इस वर्ष 05 अप्रैल को प्रातः 9 बजे से शाम छः बजे तक हरि कीर्तन,दंगल व भंडारा होगा, हरि कीर्तन,दंगल में गायक पार्टियां भगवान सहाय राजेंद्र हिरनौटी, धौल्याराम टहटडा,बिंदाराम रामरतन बैरेर द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी जाएगी। वहीं रात्रि माता का जागरण तथा रविवार 06 अप्रैल को मेला भरेगा, इसका शुभारंभ श्री श्री 108 श्री बालकदास जी महाराज एवं श्री रामेश्वर जी महाराज के करकमलों से 101 दीपो की महाआरती से किया जाएगा,इस उपलक्ष्य में मेला कमेटी द्वारा बाहर से आए हुए दुकानदारों का माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया जाएगा। कमेटी के अध्यक्ष श्यामसुंदर शर्मा, नागराज शर्मा,कोषाध्यक्ष रामानंद शर्मा,मेला कमेटी सचिव रामकिशन मीना (सरपंच) फिरोजपुर व निवेदक समस्त भगत परिवार द्वारा सभी ने लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर प्रसाद वितरण में व जागरण में भाग लेकर मेले की शोभा बढ़ाए। मीडिया को यह जानकारी रामकिशन मीणा सरपंच फिरोजपुर द्वारा दी गई।






