मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना के तहत रात्रि चौपाल का आयोजन

रैणी उपखंड क्षेत्र की गढ़ीसवाईराम कस्बे के अटल सेवा केंद्र पर गुरुवार रात्रि को मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना के तहत रैणी विकास अधिकारी राधेश्याम मीना की मौजूदगी में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमे विकास अधिकारी मीना ने बताया की जल स्वावलंबन अभियान के तहत गांव का पानी गांव में, खेत का पानी खेत में थीम पर कार्य करते हुवे किसानों को जल संग्रहण ढाचो के बारे में बताते हुए समझाया, की वर्षा का पानी एक बूंद भी बर्बाद न करे। और इस योजना का लाभ लेते हुए खेती में वर्षा के पानी का सदुपयोग करे।
इस दौरान जिला परिषद अलवर से नरेंद्र सिंह मोथू, राजगढ़ पंचायत समिति से अधिशासी अभियंता प्रहलाद मीणा, सरपंच प्रतिनिधि धर्म चंद बैरवा, ग्राम विकास अधिकारी जितेंद्र मीना, कृषि पर्यवेक्षक घनश्याम बैरवा, पूर्व सरपंच प्रहलाद मीणा, गुड्डू प्रधान, विक्की मीना, नरेंद्र सिंह राठौड़, रामजीलाल मीना, नागराज शर्मा, सोनू मीना, संजय शर्मा सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।






