बहन का फॉर्म भरकर लौट रहे भाई की दर्दनाक मौत,बाइक के उड़े परखच्चे

लक्ष्मणगढ़ (अलवर) क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है। जिसमें 12वीं क्लास के स्टूडेंट की जान चली गई। जो अपनी बहन की परीक्षा का फॉर्म भरकर घर लौट रहा था। महराना नांगल स्थित पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार बाइक ने 19 वर्षीय आसिम पुत्र जमशेद को टक्कर मार दी जिसमें उसकी मौत हो गई। आसिम अपनी बहन का फॉर्म भरने के लिए लक्ष्मणगढ़ गया था और वापस घर लौटते समय यह हादसा हुआ। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आसिम को अस्पताल भेजा जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया गया। मौत की खबर सुनते ही मृतक की बहन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस घायलों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।






