टावर में अज्ञात कारण के चलती लगी आग अग्निशमन वाहन से काबू पाया

अलवर (अनिल गुप्ता) गायत्री मंदिर रोड पुलिस लाइन मोड़ के पास कॉर्नर पर एक प्लॉट में मोबाइल का टावर लगा हुआ था जहां नीचे उसकी केवल में अज्ञात कारण के चलते आग लगने से अपना टपरी मच गई फिर स्थानीय लोगों ने शहर कोतवाली फायर ब्रिगेड को फोन किया करीब 20 मिनट तक यह आग जलती रही कुछ लोगों ने पानी नाली से डालने का प्रयास किया।
वही मोबाइल टावर कंपनी के कर्मचारी भी आगे जिन्होंने फाइबर केबल जो ऊपर जा रही थी उसको काटकर ऊपर आग बढ़ने पर काबू पाया। लेकिन फायर ब्रिगेड के आने के बाद इस क्षेत्र में विद्युत सप्लाई को बंद कराया गया।






