नकाबपोश बदमाशों ने कट्टा दिखाकर व्यापारी से लूटे साढे छ: लाख रुपये: घटना सीसीटीवी मे कैद
बानसूर (अलवर, राजस्थान /सोनू) बानसूर कस्बे के मानसी मार्केट से पान मसाले के थोक व्यापारी के बेटे अपने ताऊ के साथ स्कूटी पर बैठकर दुकान बढ़ा कर किसान कॉलोनी में गोदाम को बंद करते समय बाइक पर आए दो नकाबपोश बदमाशो ने लूट की वारदात को अंजाम दिया।व्यापारी के बेटे चिराग शेखावत अपनी दुकान बढ़ा कर अपने ताऊ के साथ घर की ओर आ रहा था तभी गोदाम बंद कर घर जाते समय मोटरसाइकिल पर सवार नकाबपोश बदमाशों ने व्यापारी व्यापारी की बेटे के हाथ नोटों से भरा बैग छीन लिया और ताऊ के साथ मारपीट कर दी जिससे उसके सिर में चोट आई है।नकाबपोश बदमाश व्यापारी के बेटे के बैग में कुल 6.50 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। घटना वहां सीसीटीवी में कैद हो गई तथा व्यापारी के ताऊ सुनील सिंह शेखावत के सिर में चोट आई है। वारदात के बाद कॉलोनी में लोगों की भीड़ जमा हो गई। जानकारी के अनुसार मुकेश सिंह शेखावत जो मानसी मार्केट में पान मसाला के थोक कै व्यापारी है। उसका पुत्र चिराग शैखावत दुकान बंद करके घर की ओर आ रहा था तथा गोदाम का ताला बद करते उसी समय बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाश आए और उनसे मारपीट कर रुपए से भरा बैग छीन कर फरार हो गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना बानसूर पुलिस को दी तथा बानसूर थाना अधिकारी हेमराज सराधना ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया तथा सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए वही घायल व्यक्ति का इलाज कराया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।