मुबारिक पुर के बजाय रामगढ़ पंचायत समिति में जोड़ें रखने की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

रामगढ़ (अलवर /राधेश्याम गेरा) रामगढ़ पंचायत समिति के खिलोरा गांव को पहले खालसा नगर ग्राम पंचायत में जोडा गया।और अब खालसा नगर ग्राम पंचायत को नव सृजित पंचायत समिति मुबारिक पुर में जोडा जा रहा है। जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। खालसा नगर ग्राम पंचायत को रामगढ़ पंचायत समिति में जोड़ें रखने की मांग को लेकर खिलोरा गांव के सैकड़ों लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम सुरेन्द्र प्रसाद को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में लिखा है आजादी से पूर्व खिलोरा हरिजन बस्ती थी जिसे ग्राम पंचायत बनाया हुआ था। फिर आजादी के बाद सरदारों के आ जाने से इसमें से खालसा नगर बन गया। खालसा नगर से रामगढ़ पंचायत समिति की दूरी केवल चार किलोमीटर है यदि मुबारिक पुर में जोड दिया गया तो मुबारिक पुर की दूरी लगभग पंद्रहा किलोमीटर हो जाएगी। जिससे लोगों को पंचायत समिति में अपने कार्य करवाने के लिए दो से तीन गुना से अधिक आर्थिक नुकसान और समय की बरबादी होगी। साथ ही खिलोरा गांव के हरिजन लोगों के साथ अन्याय होगा । इसलिए ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए खालसा नगर ग्राम पंचायत को रामगढ़ पंचायत समिति में ही जोड़े रखा जावे।
यदि पुनः रामगढ़ पंचायत समिति में नहीं जोड़ा गया तो मजबूरन ग्रामीणों को आंदोलन करना पड़ेगा। ज्ञापन देने वालों में हरकिशन, मुकेश, बाबूलाल, राजकुमार सुरेश कुमार,कूडी़राम, रामजीलाल, खेमचंद, निजामुद्दीन, सोहनलाल, अर्जुन सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।






