सिरोही में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया महावीर जन्म कल्याणक दिवस

Apr 10, 2025 - 19:00
Apr 10, 2025 - 19:00
 0
सिरोही में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया  महावीर जन्म कल्याणक दिवस

सिरोही (रमेश सुथार) गुरुवार को महावीर जन्म कल्याणक दिवस का पावन पर्व सकल जैन संघ सिरोही द्वारा बड़े ही धूमधाम व श्रद्धा के साथ मनाया गया। दिन की शुरुआत प्रातः प्रभात फेरी से हुई, जिसके बाद जैन वीसी परिसर से भव्य रथयात्रा का शुभारंभ किया गया। लाभार्थी द्वारा जिनेंद्र भगवान का तिलक कर रथ को रवाना किया गया।

रथयात्रा पैलेस रोड, सदर बाजार एवं पुराने बस स्टैंड होते हुए थुंब की वाड़ी स्थित महावीर स्वामी भगवान मंदिर पहुंची। यात्रा मार्ग में विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं द्वारा पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया एवं जलपान की व्यवस्था भी की गई। मंदिर पहुंचकर सामूहिक पूजा एवं दर्शन के पश्चात स्वामी वात्सल्य का आयोजन हुआ। पूजा का संचालन प्रसिद्ध संगीतज्ञ रमेश कोठारी द्वारा भक्ति गीतों के साथ किया गया।

रात्रि भक्ति कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब
रात्रि 8 बजे आदिनाथ वाटिका में भव्य भक्ति संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें संगीतज्ञ रमेश कोठारी के नेतृत्व में श्रद्धालुओं ने भक्ति रस में सराबोर होकर भाग लिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में धर्मप्रेमियों की उपस्थिति रही।

बच्चों एवं सेवा कार्यकर्ताओं को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम के अंत में नर्सरी से कक्षा 5वीं तक के सभी बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए गए। कक्षा 6वीं से उच्च कक्षाओं तक के विद्यार्थियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को भी पुरस्कार एवं सम्मान से नवाजा गया। साथ ही विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं एवं समर्पित सेवा कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह के लाभार्थी विरजू बाई मेलापचंद नागोत्रा (सोलंकी परिवार), सिरोही-सिकंदराबाद-चेन्नई-बेंगलुरु द्वारा आयोजित किया गया। पूरे दिनभर के कार्यक्रमों का संचालन महावीर नवयुवक मंडल द्वारा किया गया, जो जैन संघ पेढ़ी के निर्देशन में हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में ट्रस्टियों के साथ-साथ नितेश उर्फ लाला , योगेश बोबावत, जसवंत , अश्विन शाह, राजू , हसमुख , रजनीकांत सोलंकी एवं अन्य सदस्यों का सक्रिय सहयोग रहा।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................