भगवान् महावीर के जन्म कल्याणक के शुभ अवसर पर परिंदे के लिए परिंडे लगाओ अभियान के तहत लगाएं परिंडे

Apr 10, 2025 - 18:58
 0
भगवान् महावीर  के जन्म कल्याणक के शुभ अवसर पर परिंदे के लिए परिंडे लगाओ अभियान के तहत लगाएं परिंडे

सुमेरपुर (बरकत खान), भगवान श्री महावीर स्वामी जी के जन्म कल्याण दिवस पर श्री वर्धमान जैन बोर्डिंग हाउस (छात्रावास) परिसर में आयुष नर्सिंग महासंघ एवं  विप्र फाउंडेशन, कैलाश मालवीय तथा चन्द्र पाल राव के सहयोग से गुरुदेव विश्वयोदय विजय कीर्ति मारासा की निश्रा में पाली जिला कलेक्टर महोदय के परिंदे के लिए  परिंडे लगाओ अभियान के तहत अपनी सहभागिता निभाते हुए मुख बधीर पक्षियों के लिए  21 परिंडे लगाए गए ,भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याण दिवस के शुभ अवसर पर स्वामी जी के, स्वामी जी ने नवकार मंत्र की उपयोगिता बताते हुए बताया कि यह महामंत्र जीवन के सुख, शांति और प्रेम का आधार है तथा नाकोड़ा जैन ट्रस्ट के ट्रस्टी सुरेश के. शाह, ने  भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए लगाए  जा रहे परिंदों के लिए आयुष नर्सिंग महासंघ एवं विप्र फाउंडेशन द्वारा की  जा रही निस्वार्थ सेवा के लिए सराहना की गई। आयुष नर्सिंग महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष ललित मेघवाल ने इस कार्यक्रम में पधारे हुए सभी जैन आगंतुकों  का सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया तथा उन्होंने बताया कि अब तक महासंघ द्वारा पांच सौ परिंडे लगाएं जा चुके हैं।विप्र फाउंडेशन पाली के जिला उपाध्यक्ष गिरीश शर्मा भाटून्द ने भगवान श्री  महावीर स्वामी जन कल्याण  के दिवस पर सभी को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए भगवान महावीर के पांच महाभारतों अहिंसा, सत्य, अस्तेय, अपरिग्रह व ब्रह्मचर्य पर प्रकाश डालते हुए आत्म कल्याण के लिए लोगों से अनुसरण करने हेतु आवश्यक बताया , इस कार्य क्रम की शुरुआत नवकार महामंत्र  और महावीर स्वामी जी की जयकारा लगाते हुई परिंडे में पानी डाला कर की गई और  नियमित पानी भरने का संकल्प लिया गया। इस कार्यक्रम में नाकोड़ा ट्रस्टी सुरेश के शाह, नाकोड़ा ट्रस्ट के GM सुरेन्द्र सिंघल, मीठालाल रांका, गजराज जैन, पोपटलाल जैन, दीपक जैन,चेनरुप घोडावत, प्रकाश साकरिया ,दाडमचन्द, भंवरलाल जैन, संजय बाफना ,पारसमल कोठारी, कांतिलाल ,हसमुख जैन आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................