किरोड़ी रोड पर एकता पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Apr 10, 2025 - 19:10
 0
किरोड़ी रोड पर एकता पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) कस्बे में किरोड़ी रोड पर स्थित एकता पब्लिक स्कूल के प्रांगण में बुधवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया l सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तहसीलदार रजनी यादव थी जबकि विशिष्ट अतिथि उदयपुरवाटी थाना प्रभारी कस्तूर वर्मा व कल्पना जाखड़ थी l मुख्य अतिथि रजनी यादव, थाना प्रभारी कस्तूर वर्मा व कल्पना जाखड़ ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया l कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए मुख्य अतिथि तहसीलदार रजनी यादव ने कहा कि  सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने से ही प्रतिभाओं में निखार आता है  l सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के नन्हे-नन्हे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी l सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रतिभावान छात्र छात्रों का सम्मान भी किया गया l कार्यक्रम का संचालन नव्य शर्मा एवं तरुण शेखावत ने किया l विद्यालय की डायरेक्टर डॉक्टर संतोष सिरोही , राव योगेश सिंह व विद्यालय की प्रधानाचार्य शिवानी श्रीवास्तव ने कार्यक्रम में आए हुए सभी आगंतुक महानुभावों का आभार व्यक्त किया l इस दौरान राव योगेश सिंह, विद्यालय की प्रधानाचार्य शिवानी श्रीवास्तव महिपाल सर, सोनू सर, राजेश सर, सुशीला मेंम, पूजा मेंम रितिक राव, रितिका तिवारी, कृष्ण मेंम, आयुषी ,ज्योति मेंम ईदू शर्मा, प्रियंका मेंम पूनम मेंम सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा l

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................