आईएफडब्ल्यूजे का जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन हुआ आयोजित

Dec 16, 2023 - 20:26
 0
आईएफडब्ल्यूजे का जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन हुआ आयोजित

सिरोही / राजस्थान (बरकत खां) -  सिरोही जिला मुख्यालय पर स्थित पणिहारी गार्डन में शनिवार को पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे के तत्वाधान में सिरोही जिला स्तरीय पत्रकार सम्मलेन का आयोजन किया गया। सिरोही पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी के मुख्य आतिथ्य, मुख्य वक्ता संगठन के प्रदेशाध्यक्ष उपेन्द्रसिंह राठौड़, रेवदर विधायक मोतीराम कोली, अतिरिक्त जिला जिला कलेक्टर भास्कर विश्नोई, जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार, एसबीआई के कैलाश गहलोत व पूर्व प्रधान दिलीपसिंह के विशिष्ट आतिथ्य व जिलाध्यक्ष विक्रमसिंह करनोत की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

संगठन के प्रदेश कार्य समिति सदस्य दिनेश बोहरा ने बताया कि सिरोही के पणिहारी गार्डन में आईएफडब्ल्यूजे द्वारा जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सिरोही पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेई ने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि पत्रकार समाज का आईना होते हैं। पत्रकारिता का समाज में इतना महत्त्व हैं कि जब छोटे थे तब हमें परिजनों और गुरुजनों द्वारा अखबार पढ़ने के लिए कहा जाता था, और ये सत्य बात हैं कि जो बच्चा नियमित अख़बार पढ़ता हैं, वो प्रतियोगी परीक्षाओं में भी बेहतर साबित होते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस व पत्रकार एक-दूसरे के पूरक है। पुलिस व पत्रकार एक साथ मिलकर कार्य करे तो समाज में व्याप्त गई काले-कारनामों पर अंकुश लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सिरोही जिले के पत्रकार हमेशा सकारात्मक पहलू को दृष्टिगत रखते हुए पत्रकारिता कर रहे है। आज भले ही सोशल मिडिया का जमाना हो, पर जब तक टीवी या अख़बार उस खबर की पुष्टि नहीं करते तब तक सोशल मिडिया की बातों पर विश्वास नहीं होता।इस अवसर पर आईएफडब्ल्यूजे के प्रदेशाध्यक्ष उपेन्द्रसिंह राठौड़ ने सम्बोधित करते हुए संगठन की गतिविधियों तथा पत्रकार सुरक्षा कानुन को लेकर कहा कि संगठन लगातार राज्य सरकार को ज्ञापन देकर बार-बार अवगत करवा रहा है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत पत्रकारों को अधिस्वीकृत पत्रकार बनाने के लिए नियमों में शिथिलता देने के लिए लगातार प्रयासरत है। साथ संगठन की मजबूती के लिए सभी को एकजूट होकर सरकारों को अपनी शक्ति का अहसास करवाने का भी आव्हान किया।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार ने कहा कि लोकतंत्र में मीडिया की विशेष भूमिका है। मीडिया की वजह से कोरोना काल मे वेक्सिनेशन हेतू आम जनता को जागरूक करने में सिरोही जिले के पत्रकारों ने सरहानीय कार्य किया हैं। इस अवसर पर एसबीआई के कैलाश गहलोत ने कहा कि सिरोही जिले में पत्रकारों का संगठन आईएफडब्ल्यूजे काफ़ी मजबूती के साथ कार्य कर रहा है। आज के सम्मेलन में शामिल हुए पत्रकारों की संख्या को देखकर यह स्वत: ही आभास हो जाता है कि पत्रकारों का संगठन के प्रति कितना लगाव है। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष विक्रमसिंह करनोत ने कहा कि संगठन और पत्रकार दोनो एक-दूसरे के पूरक है। उन्होंने कहा कि संगठन पत्रकारों से है और पत्रकार संगठन से है। उन्होंने कहा कि खुद की मजबूती के लिए संगठन को मजबूत करना होगा, तभी हम अपने हितों की रक्षा कर सकेंगे। साथ ही उन्होने कहा कि प्रत्येक सदस्य को व्यक्तिगत हित त्यागकर सर्वहित में संगठन के लिए स्वार्थ त्यागकर कार्य करना होगा, तभी संगठन मजबुत होगा। कार्यक्रम को भाजपा नेता दिलीप सिंह मांडानी, वरिष्ठ पत्रकार सुनील आचार्य, ब्रह्माकुमारी संस्थान के पीआरओ बीके कोमल, शिवगंज ब्लॉक अध्यक्ष बाबूलाल परिहार, अशोक कुमावत, हरीश दवे सहित कई पत्रकारों ने भी पत्रकार हितों को लेकर अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर गणपत सिह मांडोली, नीरज हरीव्यासी, आबूरोड़ ब्लॉक अध्यक्ष मनोज चोरोसिया, रेवदर ब्लॉक अध्यक्ष अकरम मेहर, सिरोही ब्लॉक अध्यक्ष डुंगाराम पुरोहित, मुकेशपालसिंह, मनोज शर्मा, नाथूसिंह बालिया, हेमन्त अग्रवाल, महेंद्र माली, दीपक त्रिपाठी, मगन प्रजापत, सहित काफी संख्या मे पत्रकार मौजूद रहे।

अशोक कुमावत बने जिलाध्यक्ष तो गणपतसिंह मांडोली बने महासचिव

आईएफडब्ल्यूजे की ओर से आयोजित जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन में आज सिरोही जिला इकाई के नवगठन हेतू चुनाव भी करवाए गए। जिसमें संगठन के 100 से अधिक पत्रकारों ने भाग लिया। वरिष्ठ पत्रकार मनोज शर्मा ने जिलाध्यक्ष के लिए अशोक कुमावत और महासचिव पद हेतू गणपतसिंह मांडोली के नाम का प्रस्ताव रखा। जिस पर सभी पत्रकारों ने ध्वनी-मत से प्रस्ताव पारित किया। जिस पर प्रदेशाध्यक्ष उपेंद्रसिंह राठौड़ और निवर्तमान जिलाध्यक्ष विक्रमसिंह करनोत ने इनके नामों की घोषणा कर दोनो नवनियुक्त पदाधिकारियों को साफा व माला पहनाकर बधाई दी।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................