हनुमान जी महाराज की जन्मोत्सव के अवसर पर निकाली शोभायात्रा एवं कलश यात्रा

राजगढ़ (अलवर/ अनिल गुप्ता) कस्बे सहित आसपास के क्षेत्रों में शनिवार को अंजनी पुत्र हनुमानजी महाराज का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर हनुमान जी के मंदिरों पर हनुमान जी महाराज का विशेष क्षृंगार करने के साथ पूजा अर्चना भंडारों का आयोजन किया गया।कस्बे के राजगढ़ बांदीकुई सड़क मार्ग पर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित शेखा की बगीची हनुमानजी के मंदिर पर मेले एवं पूजा अर्चना के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
इससे पूर्व कस्बे के गणेश पोल पर स्थित गणेश जी महाराज के मंदिर से बैंड बाजे के साथ कलश एवं शोभायात्रा निकाली गई।यह कस्बे के माचाड़ी चौक, चौपड़, नेहरू सर्किल,सराय, गंगा बाग चौराहे होते हुए औद्योगिक क्षेत्र में शेखा की बगीची पर स्थित हनुमान जी के मंदिर पर पहुंची जहां पर हनुमान जी महाराज की विशेष पूजा अर्चना के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों क्षृद्वालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
सनातन रक्षा दल एवं महिला कार्यकारिणी के संयुक्त तत्वावधान में हनुमान जी महाराज के जन्मोत्सव के उपलक्ष में राजगढ़ कस्बे के अवधूत आश्रम से भव्य ध्वजा रैली निकाली गई। प्रीति विजय ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव पर कस्बे के अवधूत आश्रम से भव्य ध्वजा रैली निकाली गई। रैली कस्बे के सराय बाजार,गोल सर्कल,चौपड़ बाजार, माचाड़ी चौक होते हुए गणेश पोल स्थित सामुदायिक भवन पर पहुंचकर संपन्न हुई। ध्वजा रैली का कस्बे में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। महिलाएं जय श्री राम का उद्घोष करते हुए चल रही थी। जिससे पूरा वातावरण भक्तिमयी हो गया। महिलाएं अपने हाथों में ध्वजा रैली लेकर चल रही थी। सामुदायिक भवन पर सभा का आयोजन हुआ है। इस अवसर पर सनातनी प्रबुद्ध नागरिक मौजूद रहे।






