टपूकड़ा महाविद्यालय में संविधान दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
खैरथल (हीरालाल भूरानी) राजकीय कन्या महाविद्यालय टपूकड़ा में संविधान के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सोमवार से विभिन्न कार्यक्रमों का शुभारंभ हुआ। आज के कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य मनोज चौपड़ा ने समस्त छात्राओं एवं स्टाफ सदस्यों को संविधान की प्रस्तावना वाचन कर की। प्राचार्य ने अपने संबोधन में छात्राओं को संविधान के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ संविधान की प्रस्तावना की मूल भावना को समझाने का प्रयास किया। इसके बाद पोस्टर मेकिंग व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमेंअन्नू,कुमकुम,काजल,दीपिका,पूजा शर्मा,ज्योति आदि स्वयं सेविकाओं ने विभिन्न पोस्टरों के माध्यम से भारतीय संविधान को संक्षेप में बताने का प्रयास किया। एनएसएस प्रभारी डॉ उमा शर्मा ने जानकारी दी कि कल महाविद्यालय में “वर्तमान परिदृश्य में अंबेडकर के विचारों की प्रासंगिकता”विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें जिला एवं राज्य स्तर पर विजेता छात्राओं को पुरस्कार राशि प्रदान कर पुरस्कृत भी किया जाएगा। दो घंटे की इस निबंध प्रतियोगिता में महाविद्यालय की समस्त नियमित छात्राएं भाग ले सकती हैं ।