खैरथलः वार्ड 19 में न सड़क, न पानी, 200 घरों के लोग परेशान

खैरथल (हीरालाल भूरानी)
खैरथल के मातौर रोड स्थित वार्ड 19 श्याम नगर के लोग बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। वार्ड में न सड़क है, न नालियां और न ही पेयजल की व्यवस्था। करीब 200 घरों के लोग रोजाना परेशान हो रहे हैं। वार्डवासियों ने कई बार अधिकारियों को लिखित में शिकायत दी। मुलाकातें भी की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। लोगों को उम्मीद थी कि जिला कलेक्टर से जनसुनवाई में शिकायत करने पर कुछ होगा, लेकिन वहां से भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। लोगों का कहना है कि जब जिले के सबसे बड़े अधिकारी को बताने के बाद भी कुछ नहीं हुआ, तो अब वे किससे उम्मीद करें। वार्डवासियों का आरोप है कि यहां कांग्रेस पार्षद होने के कारण सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। कोई विकास कार्य नहीं हो रहे हैं। वार्ड में नालियां और सड़कें नहीं हैं। रास्ते कच्चे हैं। घरों का पानी सड़कों पर बहता है। इससे कीचड़ और गड्डे बन गए हैं। मच्छर पनप रहे हैं। चिलचिलाती धूप में लोग पानी के लिए दिनभर भटकते हैं। वार्ड के सभी घर पेयजल के लिए पूरी तरह टैंकरों पर निर्भर हैं। गरीब लोगों के लिए जीना मुश्किल हो गया है। समृद्ध लोग महंगे दामों पर टैंकर मंगवाकर काम चला रहे हैं। हरिनारायण शर्मा, तेजपाल सिंह, विकास सहित कई लोगों ने बताया कि पहले भी जिला कलेक्टर को समस्या बताई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।






