वैर थाना परिसर में सीएलजी सदस्यों की आयोजित हुई बैठक

Apr 10, 2024 - 19:32
Apr 11, 2024 - 01:38
 0
वैर थाना परिसर में सीएलजी सदस्यों की आयोजित हुई बैठक

ईद,रामनवमी शांति पूर्वक मनाये जाने सहित लोक सभा चुनावो में भय मुक्त मतदान करने पर  प्रकाश डाला ।

वैर ...जैसे जैसे लोक सभा चुनावो की तिथि नजदीक आती जा रही है वैसे वैसे ही प्रशासन अलर्ट मोड़ पर कार्य करता हुआ नजर आ रहा है।

 जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर डाक्टर अमित यादव और जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देश पर लोक सभा चुनावो को शांति पूर्वक और निष्पक्ष तथा भय मुक्त कराने को लेकर थाना स्तर पर गठित पुलिस मित्र और सी एल जी के सदस्यों की बैठक आयोजित हो रही है । वैर में आयोजित सी एल जी सदस्यो को कहा कि 19अप्रैल को होने वाले लोक सभा चुनावो में मतदान केंद्रों पर जा कर भय मुक्त मतदान करें  इसके अलावा आगामी त्यौहारों ईद, रामनवमी पर शांति बनाए रख कर हर्षोल्लास से त्यौहार मनाए। कस्वा वैर थाना परिसर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जय नारायण मीणा की अध्यक्षता में सी एल जी सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया।

वैर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा ने सभी सदस्यों से कहा कि आगामी मनाए जाने त्यौहार ईद,रामनवमी को अमन चैन शांति से मनाए ।वही लोक सभा चुनावो को भय मुक्त होकर मतदान करे। 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow