किसान से ठगी करने का आरोपी 48 घंटे में गिरफ्तार: मुआवजा देने की बात कहकर की थी ठगी

टोंक,राजस्थान
मेहंदवास थाना पुलिस ने एक किसान से पांच हजार रुपये की ठगी करने वाले शातिर आरोपी को वारदात के 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने खुद को तहसीलदार व पटवारी बताकर एक किसान से फ़सल खराबे का मुआवजा दिलाने का झांसा देकर 5000 रुपये की ठगी की थी।
मेहंदवास थाना प्रभारी ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि दिनांक 10 अप्रैल 2025 को फरियादी शंकरलाल गुर्जर पुत्र कल्याण गुर्जर निवासी छाणबास सूर्या थाना मेहंदवास ने रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में बताया कि फरियादी को एक व्यक्ति ने फसल खराबे के मुआवजे के लिए मोबाइल से कॉल कर मुआवजा लेने के लिए पहले पांच हजार रुपये की रसीद कटवानी होगी। फरियादी आरोपी की बातों में आ गया और फोन पे के माध्यम से आरोपी को पांच हजार रूपये दे दिए। फिर आरोपी ने चार हजार रुपये की और मांग की। फिर परेशान होकर फरियादी ने पुलिस की मदद ली और मामला दर्ज कराया। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी की पहचान करते हुए रामकिशन (20) पुत्र रामलाल बैरवा निवासी बिठोला थाना सदर टोंक को ग्राम बिठोला से आज गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से ठगी के पैसों से खरीदा गया 5000 रुपये का कूलर भी बरामद कर लिया गया है।






