कस्बा अलावडा़ में धूमधाम से मनाई डाक्टर भीमराव अम्बेडकर जयंती

डीजे और ढोल नगाड़ों की धुन पर नाचते हुए निकाली शोभायात्रा

Apr 14, 2025 - 17:21
 0
कस्बा अलावडा़ में धूमधाम से मनाई डाक्टर भीमराव अम्बेडकर जयंती

अलावडा़ (राधेश्याम गेरा) कस्बा अलावडा़ में बस स्टैंड के समीप अम्बेडकर भवन में  अंबेडकर जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया।  इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच जुम्मा की अध्यक्षता और मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष भगवान सैनी के सानिध्य में समारोह मनाया गया। जिसमें सर्व प्रथम डाक्टर भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति के समक्ष अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
इस अवसर पर पूर्व सरपंच कमल चंद, मंच संचालक वरिष्ठ अध्यापक महेंद्र सोनवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष भगवान सैनी, भाजपा कार्यकर्ता बलदेव जांगिड़ सहित अनेक वक्ताओं ने भारतीय संविधान निर्माता डाक्टर भीमराव अम्बेडकर की जीवनी पर प्रकाश डाला।इस दौरान अनेक छोटे छोटे बच्चों ने डाक्टर भीमराव अम्बेडकर पर लिखी कविताएं सुनाईं। इसके पश्चात ट्रेक्टरों में डाक्टर भीमराव अम्बेडकर, भगवान गौतमबुद्ध और रविदास की मूर्तियां सजा डीजे और ढोल नगाड़ों की धुन पर नीले झंडे लहराते हुए झूमते नाचते शौभायात्रा निकाली गई।
शौभायात्रा कस्बे के बस स्टैंड से होते हुए सीनियर सैकेंडरी विद्यालय की और से चौमा मोड़ मालपुर मोड मिलकपुर रोड के समीप से होते हुए वापिस बस स्टैंड आकर समाप्त हुई। शौभायात्रा समाप्त होने के पश्चात कस्बे के अनेकों युवा कार ट्रेक्टरों मोटरसाइकिलों से रामगढ़ कस्बे में निकलने वाली रैली में शामिल होने के लिए चले गए।

समारोह के दौरान अम्बेडकर विकास समिति अलावडा के सदस्यों द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सरपंच जुम्मा खान, मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष भगवान सैनी, विशिष्ट अतिथि बिसम्बर जैन,सिद्दार्थ शर्मा, अतिथि कृष्ण कालरा, बलदेव जांगिड़ , अभिषेक रावल, मास्टर चुन्नी लाल खटीक पूर्व सरपंच कमल चंद,हजारी जाटव, रामनाथ खटीक का माल्यार्पण कर दुपट्टा ओढ़ा कर स्वागत किया गया।
इस दौरान समाज के रामसिंह जाटव,हुकम चंद जाटव, हरिराम जाटव,मनोहर लाल,किशोरी लाल,औमप्रकाश जाटव,खेमचंद, श्याम खटीक,धर्मसिंह सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।मंच संचालन वरिष्ठ अध्यापक महेंद्र सोनवाल द्वारा किया गया।शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर थानेदार ,कांस्टेबल राजवीर गुर्जर मूल्याराम रोहित व अन्य का पुलिस जाप्ता तैनात रहा।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................